ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Vivo T1 5G

ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा Vivo T1 5G

विवो का नया 5G फ़ोन इंडिया में 9 फ़रवरी को लॉन्च होगा,इस का लॉन्च flipkart पर करा जायेगा| विवो अपने Y सीरीज को T सीरीज से बदला रहा है,Vivo T1 5G को flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है,लेकिन इस का पूरा स्पेसिफिकेशन अभी लिस्ट नहीं हुआ है,विवो कंपनी के हिसाब से Vivo T1 5G अपने सेगमेंट का सबसे फ़ास्ट और पतला फ़ोन होगा,flipkart के लिस्टिंग पेज 3 फ़रवरी को Vivo T1 5G में कौन सा प्रोसेसर लगा है इस को रिविल करा जायेगा,वही 4 फ़रवरी को इस का स्क्रीन, 5 फ़रवरी को इस के टर्बो कुलिंग को रिविल करा जायेगा, इस के साथ 6 फ़रवरी को डिजाईन और 7 फ़रवरी को इस के कैमरे को रिविल करा जायेगा|

Vivo T1 5G Specification

Vivo T1 5G के लीक स्पेसिफिकेशन की बात करने तो इस के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप लगा है,इस का प्राइमरी कैमरा 64 मेगा पिक्ससल का होगा,इस का डिस्प्ले 6.67 इंच का फुल HD हो सकता है,इस का बैटरी 5000mAh का हो सकता है,इस में टर्बो कुलिंग सिस्टम लगा है,इस का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 11 है,फ़ोन के साइड में पॉवर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है,इस का चार्जर 44 वाट का हो सकता है|

SOURCE FLIPKART.COM

ALSO READ

Leave a Comment