Reliance Jio, Airtel, VI और BSNL ने पेश किए 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान

ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान को 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान बनाने को कहा और इस साल जनवरी में कहा था कि टेलीकॉम कंपनियों को 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स तथा उनसे जुड़ी सारी जानकारियों को पेश करना जरूरी है।

पिछले पांच साल से ग्राहकों को एक महीने के प्लांस के तौर पर मात्र 28 दिन का प्लान ही ऑफर किया जा रहा है। ऐसे में ग्राहकों को साल में 12 महीने के स्थान पर 13 महीने

रिचार्ज करना पड़ता था। इसी वजह से ग्राहकों ने नाराजगी दिखाई, जिसके बाद ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को एक महीने की वैलिडिटी के साथ रिचार्ज प्लान पेश करने का निर्देश दिया।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के फटकार लगाने तथा आदेश के तीन महीने बाद, Jio, Airtel और Vodafone ने 30-दिन और 31-दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान पेश किए हैं।

आइए जानें Jio, Airtel, BSNL और Vodafone के सभी 30 दिन और 31 दिन के रिचार्ज प्लान के बारे में आगे इस आर्टिकल में

Reliance Jio, Airtel, VI,BSNL 30/31 DAYS RECHARGE PLAN

COMPANYCALL PACKDATA PACKSMS PACKVALIDITY PRICE
JIOUnlimited call1.5GB/daily100 SMS/daily30/daysRS 259
AIRTELUnlimited call25GB/Total100 SMS/daily30/daysRS 296
AIRTELUnlimited call2GB/daily100 SMS/daily28,30,31/daysRS 319
Vi-IdeaUnlimited call25GB/Total100 SMS/daily30/daysRS 327
Vi-IdeaUnlimited call28GB/Total100 SMS/daily31/daysRS 337
BSNLUnlimited call10GB/Totalno30/daysRS 147
BSNLUnlimited call56GB/Totalno30/daysRS 247
Reliance Jio, Airtel, VI,BSNL 30 DAYS RECHARGE PLAN

JIO का एक महीने (30 दिन) की वैलिडिटी वाला प्लान

रिलायंस जियो कंपनी 259 रुपये के प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5GB डेटा देता है। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्रकार 30 दिन में कुल हाई स्पीड डेटा 45GB हो जाता है,

यानि आपको इस प्लान में एक महीने की वैलिडिटी कुल 45GB डेटा ऑफर किया जाता है जिसमें 1.5 GB रोजाना मिलता हैं।

यह आपको अनलिमिटेड कॉलिंग सर्विस और प्रतिदिन 100 SMS भी प्रदान करता है। इतना ही नहीं इस प्लान के साथ आपको Jio ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

अगर आपने 5 मई को 259 रुपये के नए मंथली प्लान से रिचार्ज किया तो अगली रिचार्ज डेट 5 जून उसके रिचार्ज की होने वाली है। फिर 5 जुलाई और फिर 5 अगस्त।

BSNL का एक महीने (30 दिन) वाला प्लान

BSNL 147 रुपए में कुल 10GB डेटा देता है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इससे ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

दूसरा प्लान 247 रुपये का है, जहां अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 50GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 30 दिनों की है। दोनों प्लान्स पर EROS Now का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है

VI (vodafone-idea) का एक महीने (30 दिन) वाला प्लान

327 रुपये में VI का नया प्रीपेड प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी आती हैं, इस प्लान में आपको कुल 25GB डेटा मिलता है। इस प्लान के अलावा आपको हर दिन 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सर्विस भी मिलती है।

VI ग्राहकों को 327 रुपये के प्लान पर VI मूवीज और टीवी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। हालांकि यह प्लान लॉन्ग टर्म का है,

लेकिन वीआई इस प्लान में डेली डेटा ऑफर नहीं करता है। ग्राहकों को एक महीने के लिए कुल 25GB मिलेगा। अगर यह डाटा खत्म हो जाता है तो ग्राहक अलग से डाटा पैक ले सकते हैं।

ग्राहकों को VI के 337 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर 31 दिनों की वैलिडिटी मिलती हैं। इस प्लान में VI कंपनी 31 दिनों के लिए कुल 28GB डेटा देती है।

साथ ही आपको प्रतिदिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है।

इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को VI मूवीज और टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। Vodafone-Idea भी इस प्लान पर डेली डेटा ऑफर नहीं करती है।

ग्राहकों को एक महीने के लिए कुल 25GB मिलेगा। अगर यह डाटा खत्म हो जाता है तो ग्राहक अलग से डाटा पैक ले सकते हैं।

Airtel का एक महीने यानी 30 दिन वाला रिचार्ज प्लान

Airtel के 296 रुपये के प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 25GB डेटा मिलता है तथा प्रतिदिन कोई डेटा सीमा नही हैं। एक बार फेयर यूसेज पॉलिसी (एफयूपी) डेटा समाप्त हो जाने के बाद, ग्राहक 50 पैसे प्रति एमबी की दर से इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे।

इसके अलावा, 296 रुपये के प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है। प्रति दिन 100 SMS पूरा करने के बाद, ग्राहक 1 रुपये में लोकल SMS और 1.5 रुपये प्रति दिन STD SMS का उपयोग कर सकेंगे।

Airtel अपने ग्राहकों को 296 रुपये का ऑफर दे रहा है। इस प्लान के साथ यूजर्स को Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन का 30 दिनों का फ्री ट्रायल,

3 महीने का अपोलो 24/7 सर्कल, शॉ अकादमी क्लास, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक, एयरटेल विंक म्यूजिक और हैलो ट्यून्स का एक्सेस भी मिलता है।

Airtel का 319 रुपये का रिचार्ज प्लान एक महीने का प्लान है, यानि यह प्लान भी एक महीने के लिए काम करता है फिर चाहे उसमे कितने भी दिन हो।

एयरटेल इस प्लान पर अपने ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डेटा प्रदान करता है। यानि ग्राहकों को 56GB से 62GB तक डेटा मिल सकता है।

यह उस महीने में दिनों की संख्या पर निर्भर करता है। डेली डेटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 64Kbps होगी। साथ ही ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिलती है।

एयरटेल के 319 रुपये वाले प्लान में, एयरटेल अपने ग्राहकों को Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन का 30 दिनों का फ्री ट्रायल, 3 महीने का अपोलो 24/7 सर्कल, शॉ अकादमी क्लास, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, एयरटेल विंक म्यूजिक और हैलो ट्यून्स तक पहुंच प्रदान करता है।

Reliance Jio, Airtel, VI,BSNL 30/31 DAYS RECHARGE PLAN

Airtel 30 Days Recharge Plan Price

RS 296, Unlimited call,25GB/Total,100 SMS/daily, 30/days

Airtel 31 Days Recharge Plan Price

RS 319,Unlimited call,2GB/daily,100 SMS/daily,28,30,31/days

Vi-Idea 30 Days Recharge Plan Price

RS 327,Unlimited call,25GB/Total,100 SMS/daily,30/days

Vi-Idea 31 Days Recharge Plan Price

RS 337,Unlimited call,28GB/Total,100 SMS/daily,31/days

BSNL 30 Days Recharge Plan Price

RS 147,Unlimited call,10GB /Total,30/days

BSNL 31 Days Recharge Plan Price

RS 247,Unlimited call,56GB /Total,31/days

Leave a Comment