Apple का नया पेटेंट AirPods को कान में लगते ही अपने यूजर को पहचान लेगा

Apple का नया पेटेंट AirPods को कान में लगते ही अपने यूजर को पहचान लेगा

एप्पल ने एयर पोड्स के लिए नया पेटेंट फाइल करा है,इस नए पेटेंट का नाम “User identification using headphones” है,इस पेटेंट को एप्पल ने 2020 के जुलाई में करा था,इस नए पेटेंट के हिसाब से जब भी कोई अपने एयर पोड्स को कान में लगाएगा तो वो उस के ओनर को पहचान लेगा और उस के हिसाब से गाने प्ले कर देगा|

AirPods”User identification using headphones” काम कैसे करेगा?

AirPods में ये फीचर यूज़ करने के लिए आप के पास एप्पल का iphone और Apple Watch होना जरुरी है,जब ये तीनो एक साथ कनेक्ट होंगे,तो इन के मूवमेंट को ट्रैक कर के ओनर की पहचान करा जायेगा और फिर प्राइवेट इनफार्मेशन को रेस्ट्रिक्ट करना है या नहीं इस का डिसिशन होगा,इस में अल्ट्रासोनिक साउंड का भी यूज़ होगा, iphone एक अल्ट्रासोनिक साउंड को रिलीज़ करेगे और इस साउंड को AirPods रिसीव करेगा और उस के रियल यूजर को पहचानेगा|

AirPods में इस फीचर की जरुरत क्यूँ है?

AirPods में एक आटोमेटिक मेसेज अनाउंस का फीचर है,इस में जब भी कोई मेसेज आएगा और आप AirPods को यूज़ कर रहें है तो SIRI उस मेसेज को बोलेगी,अगर आप ने AirPods को किसी को यूज़ करने के लिए दिया है तब भी SIRI मेसेज को बोलेगी, हो सकता है की वो कोई प्राइवेट मेसेज हो जिस को आप किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते है,इस से यूजर को प्राइवेसी का खतरा हो सकता है,इसलिए ये नया फीचर यूजर के प्राइवेसी को बढ़ाएगा|

ALSO READ

Leave a Comment