Google Map Plus code क्या है,गूगल मैप में डिजिटल पता कैसे बनाये

Google Map Plus code क्या है,गूगल मैप में डिजिटल पता कैसे बनाये,digital address

गूगल ने इंडिया में गूगल मैप में एक नया फीचर जोरा है,इस फीचर का नाम प्लस कोड है,इस प्लस कोड की हेप्ल से कोई भी अपने घर का डिजिटल पता बना सकता है,इंडिया में कई जगह है,जिन का कोई पता नहीं है,या कोई ऑफिसियल पता ताकि उस से बैंक में अकाउंट खुलवा सकें या किसी तरह का कोई डॉक्यूमेंट बनवा सकें|

Google Map Plus code क्या है?

Google Map Plus code एक डिजिटल कोड है,इस कोड की हेल्प से कोई भी आप के घर पर आसानी से पहुच सकता है,ये कोड जियोस्पेशियल कोऑर्डिनेट्स (geospatial coordinates) से लिंक होगा,हर पते का अलग कोड होगा जो एक दुसरे से मिलेगा नहीं,इस में नंबर और अक्षर होगा|

Google Map Plus code कैसे बनाये?

Google Map Plus code बनाने के लिए आप को गूगल मैप के Plus Code के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है,उस के बाद गेट माय कोड पर क्लिक करना है,सर्च बार में अपना पोस्टल कोड या पता डालना है

Step1:Google Map Plus code ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करने Click Here

Step2: सर्च बार में अपना पोस्टल कोड(पिन कोड) या पता डालें और सर्च करें

Step3:इस के बाद जो नंबर सर्च हो कर आएगा वही आप का प्लस कोड है

Google Map Plus code को प्रयोग कहाँ पर कर सकतें है?

गूगल मैप प्लस कोड का इन जगह पर यूज़ कर सकतें है,

  • इस डिजिटल पते को आप किसी के साथ शेयर कर सकतें है,और आप को अपना रियल फिजिकल पता या फ़ोन नंबर बताना नहीं परेगा
  • इस डिजिटल पते से आप बैंक में अकाउंट खुलवा सकतें है
  • इस से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से कोई प्रोडक्ट को खरीद के अपने घर पर मंगवा सकतें है
  • प्लस कोड को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन यूज़ कर सकतें है,ये बिना इन्टरनेट के यूज़ हो सकता है

ALSO READ

Leave a Comment