iQOO 9 Launch Date In India

iQOO 9 Launch Date In India

लेटेस्ट टेक न्यूज़ और मोबाइल लॉन्च अपडेट के लिए फॉलो करें Instagram @vnygadgets Click Here

iQOO 9 इंडिया में जल्द लॉन्च होने वाला है,इस का अमेज़न इंडिया के वेबसाइट पर पेज लाइव कर दिया गया है,iQOO 9 और iQOO 9 Pro इंडिया में लॉन्च होने से पहले चाइना में लॉन्च हो चुके है,लेकिन इंडियन वरिएन्त का स्पेसिफिकेशन अलग हो सकता है,iQOO 9 इंडिया में तीन मॉडल में लॉन्च होगा,पहला iQOO 9 होगा, दूसरा iQOO 9 Pro और तीसरा iQOO 9 SE होगा,इस को अमेज़न पर लॉन्च करा जायेगा और सिर्फ इस को अमेज़न से ही खरीद सकतें है|

iQOO 9 Specification (expected)

iQOO 9 के स्पेसिफिकेशन में इस का प्रोसेसर Snapdragon 888+ होगा,इस का डिस्प्ले 6.56 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला होगा,इस का डिस्प्ले AMOLED होगा,इस के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा,प्राइमरी कैमरा 48 मेगा पिक्सल का होगा,एंड्राइड 11 इस का ऑपरेटिंग सिस्टम होगा, वही iQOO 9 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर लगा होगा,इस में 8 GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज हो सकता है,iQOO 9 Pro में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले हो सकता है|

Source amazon.in

ALSO READ

THANKS TEAM VNYGADGETS

Leave a Comment