Motorola Edge 20 Fusion , फुल डिटेल

Motorola Edge 20 Fusion को इंडिया में लॉन्च हो गया है इस का फर्स्ट सेल flipkart स्टार्ट होगा, इस आर्टिकल में फ़ोन का पूरा डिटेल्स दिया गया है

Motorola Edge 20 Fusion SPECIFICATIONS

Motorola Edge 20 Fusion CAMERA

REAR CAMERA

Motorola Edge 20 के रियर में (quad) ट्रिपल कैमरा सेटअप लगा है, इस में पहला और मेन कैमरा 108 मेगा पिक्सल का दिया गया है, जिस का अपर्चर f/1.9 और पिक्सल साइज़ 0.7μmहै, इस में Ultra Pixel Technology है जिस से पिक्सल का साइज़ 2.1μm हो जाता है |

दूसरा कैमरा 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल (118 Degree FOV, Macro Vision) है जिस का अपर्चर f/2.2और पिक्सल साइज़ 1.12μm है|

तीसरा कैमरा 2 मेगा पिक्सल का डेप्थ के लिए है, इस का अपर्चर f/2.4 और पिक्सल साइज़ 1.75μm है |

रियर कैमरे के कुछ फीचर के बारे में बात करें तो इस में Night Vision,AR Stickers , Artificial Intelligence: Smart Composition, High-res Digital Zoom (Up to 8x), RAW Photo Output ,Video Stabilization है |

FRONT CAMERA

इस के फ्रंट में 32 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, इस का अपर्चर f/2.2 और पिक्सल साइज़ 2μm है फ्रंट कैमरे के फीचर में Live Filter, Group Selfie, Low Light AI Selfie, Selfie Animation, Face Beauty, RAW Photo Output, इस के फ्रंट में LED फ़्लैश लाइट है |

Motorola Edge 20 Fusion DISPLAY

Motorola Edge 20 में 6.7 inch 10-bit AMOLED डिस्प्ले लगा है,डिस्प्ले का resolution 1,080×2,400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 20:9 है , डिस्प्ले में HDR10 है

Motorola Edge 20 Fusion PROCESSOR

Motorola Edge 20 में MediaTek का Dimensity 800U प्रोसेसर लगा है, ये octa core प्रोसेसर है जिस का स्पीड 2.4 GHz है |

Motorola Edge 20 Fusion RAM

Motorola Edge 20 में 6gb और 8gb रैम लगा है |

Motorola Edge 20 Fusion STORAGE

Motorola Edge 20 में 128gb UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है, अलग से microSD card लगा के इस के स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ा सकतें है |

Motorola Edge 20 Fusion BATTERY

Motorola Edge 20 में 5000mAh का बैटरी लगा है, इस बैटरी को चार्जर करने के लिए TurboPower 30W का चार्जर दिया गया है, कंपनी के अनुसार इस बैटरी को 10 मिनट चार्ज करने पर 12 घंटे तक फ़ोन चलाने का पॉवर मिल जाता है |

Motorola Edge 20 Fusion OS

Motorola Edge 20 का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 11 है |

Motorola Edge 20 Fusion CONNECTIVITY

Motorola Edge 20 में wifi (2.4GHz | 5GHz) और ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है, इस में नैनो सिम लगता है ये फ़ोन 5g , 4g 3g और 2g को सपोर्ट करता है, इस में NFC और 3.5mm हैडफ़ोन जैक दिया गया है |

Motorola Edge 20 Fusion COLOUR

Motorola Edge 20 को दो कलर में लॉन्च करा गया है, पहला कलर Electric Graphite है और दूसरा कलर Cyber Teal है |

Motorola Edge 20 Fusion DIMENSION

Motorola Edge 20 का विड्थ 75.95 mm , हाइट 165.89 mm , डेप्थ 8.25 mm और वजन 185g है |

Motorola Edge 20 Fusion BOX CONTENT

Motorola Edge 20 के बॉक्स में फ़ोन के साथ 30W का TurboPower चार्जर , , USB Type-C Cable, SIM ejector टूल , Protective Case और यूजर मैन्युअल मिलता है |

SOURCE motorola.in

Motorola Edge 20 FAQ

Motorola Edge 20 Fusion रैम कितना है ?

6gb और 8gb

Motorola Edge 20 Fusion में स्टोरेज कितना है ?

१२८gb

Motorola Edge 20 Fusion में प्रोसेसर कौन सा लगा है ?

MediaTek Dimensity 800U

Motorola Edge 20 Fusion में स्टोरेज कितना है ?

Motorola Edge 20 में 128gb UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है|

Motorola Edge 20 का डिस्प्ले साइज़ क्या है ?

Motorola Edge 20 में 6.7 inch 10-bit AMOLED डिस्प्ले लगा है |

Motorola Edge 20 Fusion में बैटरी कितने mAh है ?

Motorola Edge 20 में 5000mAh का बैटरी लगा है |

ALSO READ

THANK YOU TEAM VNYGADGETS

Leave a Comment