Nokia 110 4G फीचर फोन भारत में लॉन्च|

नोकिया ने इंडिया में Nokia 110 4G लॉन्च कर दिया है, इस में 4G का सपोर्ट मिलता है,इस फ़ोन को Amazon.in से खरीद सकतें है, इस फ़ोन का क्वालिटी बहुत अच्छा है, इस का डिजाईन भी काफी अच्छा है, इस फ़ोन में जो खास बात है वो इस का 13 दिन का बैटरी बैकअप और इस फ़ोन में FM बिना वायर के भी चला सकतें है यानि FM चलाने के लिए ईरफ़ोन लगाने की जरुरत नहीं है, इस का प्राइस ₹2,799.00 है, ये फ़ोन तीन कलर में आता है , पहला कलर yellow है , दूसरा कलर Aqua और तीसरा कलर Charcoal है , इस में गेम खेल सकतें है, इस में फ़्लैश लाइट मिलता है |

Nokia 110 4G

Nokia110 4G स्पेसिफिकेशन

नोकिया 110 4G रैम

नोकिया 110 4G में ‎128mb रैम मिलता है |

नोकिया 110 4G OS

नोकिया 110 4G में नोकिया का Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम है |

नोकिया 110 4G बैटरी

नोकिया 110 4G में 1,020 mAh का बैटरी लगा हुआ है, इस फ़ोन में 16 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक कर सकतें है,5 घंटे तक टॉक टाइम यानि कॉल पर बात कर सकतें है और 13 दिन का स्टैंडबाय मिलता है |

नोकिया 110 4G प्रोसेसर

नोकिया 110 4G में Unisoc T107 प्रोसेसर लगा हुआ है |

नोकिया 110 4G डिस्प्ले

नोकिया 110 4G में 1.8 इंच का QQVGA 120×160 पिक्सल का कलर डिस्प्ले लगा हुआ है |

नोकिया 110 4G कैमरा

नोकिया 110 4G में 0.8 मेगा पिक्सल का QVGA रियर कैमरा है |

नोकिया 110 4G स्टोरेज

नोकिया 110 4G में 48 mb का स्टोरेज मिलता है|

नोकिया 110 4G अन्य फीचर

नोकिया 110 4G में FM बिना ईरफ़ोन के चला सकतें है इस का FM वायरलेस चल सकता है, इस में टेक्स्ट टू स्पीच का भी आप्शन है यानि ये टेक्स्ट को सेलेक्ट करने पर बोलेगा की क्या लिखा है, इस में ऑक्सफोर्ड app , म्यूजिक प्लेयर और विडियो प्लेयर का app प्री इनस्टॉल आता है

conclusion

अगर आप को एक फीचर फ़ोन लेना है, तो नोकिया 110 4G एक बेस्ट फ़ोन है, ये लेटेस्ट फ़ोन है, इस को आप एक सेकंडरी फ़ोन की तरह उसे कर सकतें है, इस का बैटरी बेकअप भी अच्छा है, इस फ़ोन को Amazon.in से खरीद सकतें है |

FAQ

Nokia 110 4G में बैटरी कितने mAh का है?

1,020 mAh

Nokia 110 4G का डिस्प्ले साइज़ क्या है ?

1.8 इंच QQVGA 120×160

Nokia 110 4G में रैम कितना है ?

128mb

Nokia 110 4G में स्टोरेज कितना है ?

48 mb

Nokia 110 4G का कैमरा कितने मेगा पिक्सल का है ?

0.8 मेगा पिक्सल का QVGA रियर

ALSO READ

THANKS VNYGADGETS

Leave a Comment