Nothing Ear 1| ईयरबड्स हुआ भारत में लॉन्च,जानें कीमत और खूबियां

Nothing Ear 1 नथिंग कंपनी का फर्स्ट प्रोडक्ट है जो की लॉन्च हो गया है , इस का डिजाईन काफी अलग है, इस का डिजाईन मार्किट में उपलब्ध बाकि ईयरबड्स से बिलकुल अलग है, इस का बॉडी पूरा ट्रांसपेरेंट है,Nothing Ear 1 में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन और वायरलेस चार्जिंग मिलता है |

Nothing Ear 1 SPECIFICATIONS|

नथिंग Ear 1 में 11.6mm डायनामिक ड्राइवर्स लगा है, इस में ब्लूटूथ v5.2 है,इस में चार्जिंग इंडिकेटर लगा है जो इस का केस बंद करने के बाद भी दिखाई देता है क्यों कि इस का केस पूरा ट्रांसपेरेंट है, नथिंग Ear 1 के बैटरी लाइफ की बात करें तो इस का बैटरी 34 घंटे है क्कासे के साथ और सिर्फ ईयरबड्स का 5.7 घंटे है, इस को वायरलेस या यूएसबी टाइप-सी के जरिए फास्ट चार्जिंग कर सकतें है, कंपनी के अनुसार नथिंग Ear 1 को 10 मिनट चार्ज कर के 8 घंटे तक चला सकतें है,इस में ट्रांसपेरेंसी मोड का फीचर दिया गया है जिस का यूज़ कर के अपने आस पास का साउंड या आवाज सुन सकतें है,नथिंग Ear 1 में एक्टिव नॉइस कैंसलेशन का फीचर मिलता है, नथिंग Ear 1 में टच कंट्रोल दिया गया है जिस से वॉल्यूम, नॉइस कैंसलेशन , ट्रांसपेरेंसी मोड को कंट्रोल कर सकतें है, नथिंग Ear 1 का app गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के app स्टोर से डाउनलोड कर सकतें है, इस के app से इक्वलाइज़र को सेट कर सकतें है,फास्ट पेयरिंग और इन-ईयर डिटेक्शन का फीचर यूज़ कर सकतें है |

Nothing Ear 1 PRICE

Nothing Ear 1 का इंडिया में प्राइस RS 5,999 है, Nothing Ear 1 इंडिया में सब से काम प्राइस पर सेल होगा, इस का फर्स्ट सेल १७ अगस्त से Flipkart पर स्टार्ट होगा |

source nothing.tech

FAQ

Nothing Ear 1 का इंडिया में क्या प्राइस है?

Nothing Ear 1 का इंडिया में प्राइस RS 5,999 है|

Nothing Ear 1 का बैटरी बैकअप कितना है ?

34 घंटे|

Nothing Ear 1 का सेल पर Flipkart कब स्टार्ट होगा ?

Nothing Ear 1 का फर्स्ट सेल १७ अगस्त से Flipkart पर स्टार्ट होगा |

Nothing Ear 1 के डिजाईन कैसा है ?

इस का डिजाईन मार्किट में उपलब्ध बाकि ईयरबड्स से बिलकुल अलग है, इस का बॉडी पूरा ट्रांसपेरेंट है|

ALSO READ

THANKS TEAM VNYGADGETS

Leave a Comment