Oneplus 11R इंडिया में कब लॉन्च होगा और इस का इंडिया में प्राइस क्या है

Oneplus ने इंडिया में नया फ़ोन लॉन्च करा है जिस का नाम Oneplus 11R है,ये फ़ोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है,इस फ़ोन को Oneplus Cloud 11 लॉन्च इवेंट में लॉन्च करा गया है,हालाकिं इस फ़ोन का इंडिया में सेल सुरु नही हुआ है |इस पोस्ट में बताने वाले है की इस का इंडिया में प्राइस क्या होने वाला है,इंडिया में कब लॉन्च होगा और इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन क्या है|

Oneplus 11R इंडिया में कब लॉन्च होगा

Oneplus 11R को इंडिया में Oneplus Cloud 11 लॉन्च इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है,लेकिन इस फ़ोन का सेल इंडिया में सुरु नही हुआ था,इस फ़ोन का इंडिया में सेल 21 फ़रवरी को amazon इंडिया पर सुरु होगा| इस फ़ोन को सेल से पहले प्री-बुकिंग कर सकते है|

Oneplus 11R का इंडिया में प्राइस क्या है|

Oneplus 11R के बेस वेरिएंट(8GB रैम और 128GB स्टोरेज ) का इंडिया में प्राइस ₹39,999 है और इस के हाई-एंड वेरिएंट (16GB रैम और 256GB स्टोरेज ) का प्राइस ₹44,999 है|

Oneplus 11R स्पेसिफिकेशन

Oneplus 11R Display

Oneplus 11R के डिस्प्ले का साइज़ 6.74 इंच है,इस का डिस्प्ले Super Fluid AMOLED है,डिस्प्ले का ब्राइटनेस 1450 nits है,इस के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 Hz है और डिस्प्ले HDR 10+ को सपोर्ट करता है|

Oneplus 11R Processor

Oneplus 11R में प्रोसेसर Qualcomm का Snapdragon 8 Plus Gen 1 है,इस प्रोसेसर का स्पीड 3.2 GHz है,ये प्रोसेसर 4 nm वाला है,इस फ़ोन में ग्राफ़िक्स GPU Adreno 730 है|

Oneplus 11R Camera

Oneplus 11R के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है और इस का प्राइमरी कैमरा 50 MP(f/1.8) का है और बाकि दो कैमरा 8MP+2MP के है रियर कैमरे से 1920×1080 @ 60 fps पर विडियो बना सकते है|इस फ़ोन के फ्रंट में सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 16 MP f/2.4 का कैमरा दिया गया है|

Oneplus 11R Storage

Oneplus 11R में दो स्टोरेज वेरिएंट आता है,पहला 128GB स्टोरेज है और दूसरा 256GB स्टोरेज है,इस फ़ोन के स्टोरेज का वर्शन UFS 3.1 है,इस के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड लगा के नही बढ़ा सकते है|

Oneplus 11R Ram

Oneplus 11R में दो रैम वेरिएंट आता है,पहला 8GB रैम और दूसरा 16GB रैम वेरिएंट है,इस के रैम का टाइप LPDDR5X है|

Oneplus 11R Battery

Oneplus 11R में 5000 mAh बड़ा बैटरी दिया गया है|

Oneplus 11R Charger

Oneplus 11R में 100W का Super VOOC चार्जर मिलता है,ये चार्जर फ़ोन की बैटरी को सिर्फ 25 मिनट्स में फुल चार्जर कर देगा |

Oneplus 11R Connectivity

Oneplus 11R में ड्यूल बैंड वाई-फ़ाई Wi-Fi 6 है और ,इस में ब्लूटूथ v5.3 है, इस फ़ोन में NFC में का फीचर है|

Oneplus 11R Network

Oneplus 11R एक 5G फ़ोन है,इस में 9 5G बैंड है,इस में ड्यूल नैनो सिम कार्ड लगा सकते है,इस के साथ ये ,4G,3G और 2G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है|

Oneplus 11R Colours

Oneplus 11R दो कलर में लॉन्च हुआ है,पहल कलर Sonic Black है और दूसरा कलर Galactic Silver है|

Oneplus 11R Sensors

Oneplus 11R में इन सभी सेंसर को सपोर्ट करता है

  • Light sensor
  • Proximity sensor
  • Accelerometer
  • Compass
  • Gyroscope

ASLO READ

    Leave a Comment