Samsung Galaxy A52s 5G के बारें में जाने पूरा डिटेल्स

Samsung Galaxy A52s 5G को इंडिया में 1 सितम्बर को इंडिया में लॉन्च करा जायेगा| इस में Qualcomm का Snapdragon 778G प्रोसेसर लगा है, इस के रियर में चार कैमरे का सेटअप लगा है और फ्रंट में 32 मेगाव पिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है |

Samsung Galaxy A52s 5G SPECIFICATIONS

Samsung Galaxy A52s 5G DISPLAY

सैमसंग गैलेक्सी A52s में 6.5 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले लगा है, डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है, डिस्प्ले में 16 मिलियंस कलर डेप्थ है , डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है|

Samsung Galaxy A52s 5G PROCESSOR

सैमसंग गैलेक्सी A52s में Qualcomm का Snapdragon 778G प्रोसेसर लगा है, ये प्रोसेसर ऑक्टा-कोर है जिस का स्पीड 2.4GHz, 1.8GHz है |

Samsung Galaxy A52s CAMERA

Samsung Galaxy A52s REAR CAMERA

सैमसंग गैलेक्सी A52s के रियर में चार कैमरे लगें है,पहला कैमरा 64 मेगा पिक्सल का है, इस का अपर्चर F1.8 है|

दूसरा कैमरा 12 मेगा पिक्सल का है, इस का अपर्चर F2.2 है |

तीसरा कैमरा 5 मेगा पिक्सल का है, इस का अपर्चर F2.4 है |

चौथा कैमरा 5 मेगा पिक्सल का है , इस का अपर्चर F2.4 है |

रियर कैमरे में ऑटो फोकस , OIS (Optical Image Stabilization), डिजिटल ज़ूम 10x और रियर में फ़्लैश लाइट दिया गया है |

Samsung Galaxy A52s FRONT CAMERA

सैमसंग गैलेक्सी A52s के फ्रंट में 32 मेगा पिक्सल का कैमरा लगा है, इस का अपर्चर F2.2 है |

फ्रंट कैमरे में ऑटो फोकस, OIS (Optical Image Stabilization) और फ़्लैश लाइट नहीं दिया गया है |

Samsung Galaxy A52s VIDEO RECORDING

सैमसंग गैलेक्सी A52s में स्लो मोशन (240fps @HD) और नार्मल विडियो रिकॉर्डिंग UHD 4K (3840 x 2160)@30fps पर कर सकतें है |

Samsung Galaxy A52s RAM

सैमसंग गैलेक्सी A52s में 6 जीबी रैम दिया गया है |

Samsung Galaxy A52s STORAGE

सैमसंग गैलेक्सी A52s में 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है, अलग से मेमोरी कार्ड लगा के इस के स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकतें है |

Samsung Galaxy A52s BATTERY

सैमसंग गैलेक्सी A52s में 4500 mAh का बैटरी लगा है,

एक बार बैटरी फुल चार्ज हो जाने पर 32 घंटे तक बातें, 16 घंटे तक इन्टरनेट यूज़ , 20 घंटे तक विडियो प्ले , १२४ घंटे तक ऑडियो प्ले और 16 घंटे तक वाई-फ़ाई चला सकतें है |

Samsung Galaxy A52s CHARGER

सैमसंग गैलेक्सी A52s में 25 वाट का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है |

Samsung Galaxy A52s OS

सैमसंग गैलेक्सी A52s का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 11 है और यूजर इंटरफ़ेस One UI 3 है |

Samsung Galaxy A52s SIM

सैमसंग गैलेक्सी A52s में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट्स है, इस में एक सिम कार्ड और दूसरा हाइब्रिड ( सिम और मेमोरी कार्ड ) लगता है, ये 2 जी, 3 जी , 4 जी और 5 जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है |

Samsung Galaxy A52s CONNECTIVITY

सैमसंग गैलेक्सी A52s में ड्यूल बैंड वाई-फ़ाई 2.4G+5GHz , ब्लूटूथ v5.0 , USB Type-C, NFC सपोर्ट , स्मार्ट स्विच (PC version) , वाई-फ़ाई डायरेक्ट और 3.5 mm ईरफ़ोन जैक पोर्ट दिया गया है |

Samsung Galaxy A52s COLOUR

सैमसंग गैलेक्सी A52s को तीन कलर में लॉन्च करा है, पहला कलर Awesome Black , दूसरा कलर Awesome White और तीसरा कलर Awesome Violet है |

Samsung Galaxy A52s DIMENSION

सैमसंग गैलेक्सी A52s का वजन 189 ग्राम है, इस का हाइट 159.9 mm , विड्थ 75.1 mm और डेप्थ 8.4mm है |

Samsung Galaxy A52s SENSORS

Samsung Galaxy A52s मे ये सब सेंसर लगें है ,

  • Accelerometer
  • Fingerprint Sensor
  • Gyro Sensor
  • Geomagnetic Sensor
  • Hall Sensor
  • RGB Light Sensor
  • Virtual Proximity Sensing

Samsung Galaxy A52s LOCATION

Samsung Galaxy A52s में इन सब लोकेशन को सपोर्ट करता है ,

  • GPS
  • Glonass
  • Beidou
  • Galileo
  • QZSS

Samsung Galaxy A52s BOX CONTENT

सैमसंग गैलेक्सी A52s के बॉक्स में फ़ोन के साथ 25 वाट का चार्जर , यूजर मैन्युअल , सिम टूल , USB Type-C और फ़ोन कवर मिलता है|

source samsung.com

Samsung Galaxy A52s 5G FAQ

Samsung Galaxy A52s में रैम कितना है ?

सैमसंग गैलेक्सी A52s में 6 जीबी रैम दिया गया है |

Samsung Galaxy A52s में स्टोरेज कितना है ?

सैमसंग गैलेक्सी A52s में 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है|

Samsung Galaxy A52s का डिस्प्ले साइज़ क्या है ?

सैमसंग गैलेक्सी A52s में 6.5 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले लगा है

Samsung Galaxy A52s में बैटरी कितने mAh की है ?

सैमसंग गैलेक्सी A52s में 4500 mAh का बैटरी लगा है|

Samsung Galaxy A52s का कैमरा कितने मेगा पिक्सल का है ?

रियर = 64.0 MP + 12.0 MP + 5.0 MP + 5.0 MP
फ्रंट = 32.0 MP

ALSO READ

THANK YOU TEAM VNYGADGETS

Leave a Comment