Samsung Galaxy Z Fold 3 5G लॉन्च हो गया, जानें कीमत

Samsung Galaxy Z Fold 3 5G को सैमसंग ने गैलेक्सी Unpacked इवेंट में लॉन्च कर दिया है, गैलेक्सी Z Fold 3 में 5G का सुप्प्रोत मिलेगा , Samsung Galaxy Z Fold 2 मार्किट मे हिट साबित हुआ था, Samsung Galaxy Z Fold 3 5g में S पेन का सपोर्ट मिलेगा, इस को Galaxy Z Fold 2 से ज्यादा मजबूत बनाया गया है, अब इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानतें है |

Samsung Galaxy Z Fold 3 5G SPECIFICATIONS

Galaxy Z Fold 3 5G DISPLAY

सैमसंग Galaxy Z Fold 3 5G में Foldable डायनामिक AMOLED 2X 7.6 inches का डिस्प्ले लगा है , डिस्प्ले का Resolution 1768 x 2208 पिक्सल है, डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 1200 nits है, डिस्प्ले का पिक्सल डेंसिटी 374 ppi है, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.8% है, डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है, डिस्प्ले में HDR10+ का सपोर्ट मिलता है, डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन दिया गया है, इस के सेकंडरी डिस्प्ले का साइज़ 6.2 inches है , और इस का Resolution 832 x 2268 पिक्सल है, , स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 25:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है |

Galaxy Z Fold 3 5G CAMERA

सैमसंग Galaxy Z Fold 3 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इस में पहला कैमरा 12 मेगा पिक्सल का है जिस का अपर्चर f/1.8 है, इस का सेंसर साइज़ 26mm वाइड और पिक्सल का साइज़ 1.8µm है , दूसरा कैमरा 12 मेगा पिक्सल का है जिस का अपर्चर f/2.4 है, सेंसर साइज़ 52mm टेलीफ़ोटो और पिक्सल का साइज़ 1.0µm साथ में 2x ओप्टिकल ज़ूम और तीसरा कैमरा 12 मेगा पिक्सल का है जिस का अपर्चर f/2.2 और सेंसर साइज़ 12mm अल्ट्रा वाइड और इस का पिक्सल का साइज़ 1.12µm हैं रियर में LED फ़्लैश लाइट लगा है, रियर कैमरे से विडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इस के रियर कैमरे से [email protected] और [email protected]/240fps साथ में HDR10+ में विडियो को रिकॉर्ड कर सकतें है | अब इस फ़ोन के फ्रंट कैमरे की बात करतें है इस के फ्रंट में ड्यूल कैमरा है इस के फ्रंट का पहला कैमरा 16 मेगा पिक्सल का है, जिस का अपर्चर f/1.8 है, इस का पिक्सल साइज़ 1.0µm है और दूसरा कैमरा 10 मेगा पिक्सल का है, इस का अपर्चर f/2.2 है, इस का सेंसर साइज़ 26mm और पिक्सल साइज़ 1.22µm है, फ्रंट कैमरे से[email protected] और [email protected] पर विडियो रिकॉर्ड कर सकतें है इस फ़ोन का फ्रंट कैमरा अंडर डिस्प्ले लगा है|

Galaxy Z Fold 3 5G RAM

सैमसंग Galaxy Z Fold 3 5G में 12gb रैम लगा है |

Galaxy Z Fold 3 5G STORAGE

सैमसंग Galaxy Z Fold 3 5G में 256gb और 512gb UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है|

Galaxy Z Fold 3 5G PROCESSOR

सैमसंग Galaxy Z Fold 3 5G में Qualcomm का Snapdragon 888 5G (5 nm) प्रोसेसर लगा है, ये प्रोसेसर octa core है, जिस का स्पीड 2.84GHz है, इस का GPU Adreno 660 है |

Galaxy Z Fold 3 5G OS

सैमसंग Galaxy Z Fold 3 5G का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 है और इस का UI सैमसंग One UI 3.5 है |

Galaxy Z Fold 3 5G BATTERY

सैमसंग Galaxy Z Fold 3 5G में 4400 mAh का Li-Po non-removable बैटरी लगा है , इस बैटरी को चार्ज करने के लीये 25W फ़ास्ट चार्जर दिया गया है, साथ में 11W का फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 4.5W Reverse वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया हैं |

Galaxy Z Fold 3 5G DIMENSIONS

सैमसंग Galaxy Z Fold 3 5G जब Unfolded होगा तब का डायमेंशन 158.2 x 128.1 x 6.4 mm और जब Folded होगा तब का डायमेंशन 158.2 x 67.1 x 14.4-16 mmहै , इस का वजन 271 g है, इस में Gorilla Glass का प्रोटेक्शन दिया गया है, इस का बॉडी फ्रेम एलुमिनियम का है |

Galaxy Z Fold 3 5G CONNECTIVITY

सैमसंग Galaxy Z Fold 3 5G नैनो सिम और eसिम को सपोर्ट करता है, ये 4g LTE और 5g को सपोर्ट करता है, इस में ड्यूल बैंड Wi-Fi 802.11 ,Wi-Fi Direct और ब्लूटूथ 5.2v दिया गया है, इस में NFC और GPS {A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS} दिया गया है, ये USB Type-C 3.2 को सपोर्ट करता है |

Samsung Galaxy Z Fold 3 5G COLOUR

सैमसंग Galaxy Z Fold 3 5G को तीन कलर में लॉन्च करा गया है, पहला कलर Phantom Black, दूसरा कलर Phantom Silver, और तीसरा कलर Phantom Green है |

SOURCE samsung.com

Samsung Galaxy Z Fold 3 5G FAQ

Samsung Galaxy Z Fold 3 5G में प्रोसेसर कौन सा लगा है ?

सैमसंग Galaxy Z Fold 3 5G में Qualcomm का Snapdragon 888 5G (5 nm) प्रोसेसर लगा है|

Samsung Galaxy Z Fold 3 5G में रैम कितना है ?

सैमसंग Galaxy Z Fold 3 5G में 12gb रैम लगा है |

Samsung Galaxy Z Fold 3 5G का बैटरी कितने mAh का है ?

सैमसंग Galaxy Z Fold 3 5G में 4400 mAh का Li-Po non-removable बैटरी लगा है|

Samsung Galaxy Z Fold 3 5G का कैमरा कितने मेगा पिक्सल का है ?

रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है 12MP+12MP+12MP
और फ्रंट में ड्यूल कैमरा सेटअप है 16MP+10MP

Samsung Galaxy Z Fold 3 5G में स्टोरेज कितना है ?

सैमसंग Galaxy Z Fold 3 5G में 256gb और 512gb UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है|

ALSO READ

THANK YOU TEAM VNYGADGETS

Leave a Comment