Tecno Pova 2 इंडिया में लॉन्च हो गया है, इस में MediaTek का प्रोसेसर लगा हुआ है, इस फ़ोन को 3 कलर में लॉन्च करा गया है

Tecno Pova 2 Specifications
टेक्नो pova 2 का स्पेसिफिकेशन देखतें है की क्या इस में खास है
Tecno Pova 2 DISPLAY
टेक्नो Pova 2 में 6.95 inch का फुल HD डिस्प्ले लगा है, इस का resolution 1080*2460 पिक्सल का है, इस का टच Sampling रेट 180Hz है, इस का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90% है , इस का पीक ब्राइटनेस 480 nits और पिक्सल डेंसिटी 386ppi है,
Tecno Pova 2 RAM
टेक्नो Pova 2 में 4GB और 6GB रैम दिया गया है |
Tecno Pova 2 STORAGE
टेक्नो Pova 2 में 64GB और 128GB स्टोरेज दिया गया है |
Tecno Pova 2 PROCESSOR
टेक्नो pova 2 में MediaTek का Helio G85 प्रोसेसर लगा है, ये octa core प्रोसेसर है और इस में Mali का G52 GPU लगा है,इस में बिल्ड इन हाइपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी है, जो गेमिंग के ग्राफ़िक्स को fps प्रोवाइड करेगा और गेम को स्मूथ चलाएगा |
Tecno Pova 2 CAMERA
टेक्नो Pova 2 के रियर में AI QUAD (तीन ) कैमरे लगा है, इस में पहला कैमरा 48 मेगा पिक्सल का है, इस का अपर्चर f/1.79 है, दूसरा कैमरा 2 मेगा पिक्सल का मैक्रो सेंसर है और तीसरा कैमरा 2 मेगा [पिक्सल का डेप्थ सेंसर है, इस का फ्रंट कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है, इस का अपर्चर f/2.0 का है, फ्रंट कैमरे से 2K विडियो रिकॉर्डिंग और 2X तक ज़ूम कर सकतें है, कैमरा फीचर में नाईट मोड, स्लो मोशन, 2K टाइम लेप्स, ऑय ऑटो फोकस, विडियो bokeh, AI पोर्ट्रेट |
Tecno Pova 2 BATTERY
टेक्नो Pova 2 में 7000 mAh का बैटरी दिया गया है, कंपनी के हिसाब से इस का बैटरी 46 दिन तक स्टैंड BY 233 घंटे तक म्यूजिक प्ले और 49 घंटे टॉक टाइम प्रोवाइड कर सकता है |
Tecno Pova 2 Connectivity
टेक्नो Pova 2 4G TDD LTE को सपोर्ट करता है, इस में wifi और ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलता है|
Tecno Pova 2 COLOUR
टेक्नो Pova 2 को 3 कलर में लॉन्च करा गया है, इस का पहल कलर Polar Silver, दूसरा कलर Energy blue और तीसरा कलर Dazzle Black है |
Tecno Pova 2 DIMENSIONS
टेक्नो Pova 2 का हाइट 173.32mm है, इस विड्थ 78.78mm और इस का थिकनेस 9.62 mm है |
Tecno Pova 2 CHARGER
टेक्नो Pova 2 में 18 वाट का फ़ास्ट चार्जर मिलता है |
Tecno Pova 2 OS
टेक्नो Pova 2 का OS (HiOS) Android 11 है|
Tecno Pova 2 SENSOR
टेक्नो Pova 2 में इन सब सेंसर का सपोर्ट मिलता है ,
- G-Sensor
- Electronic Compass
- Proximity Sensor
- Ambient Light Sensor
- Gyroscope
- Side Fingerprint Sensor
Tecno Pova 2 BOX CONTENT
टेक्नो Pova 2 के बॉक्स में फ़ोन के साथ Type C चार्जर केबल , 18 वाट चार्जर , TPU कवर मिलता है |
source techno-mobile.in
Tecno Pova 2 FAQ
टेक्नो Pova 2 का डिस्प्ले साइज़ क्या है ?
Tecno Pova 2 में 6.95 inch का फुल HD डिस्प्ले लगा है|
टेक्नो Pova 2 का बैटरी कितने mAh का है ?
Tecno Pova 2 में 7000 mAh का बैटरी दिया गया है|
Tecno Pova 2 में प्रोसेसर कौन सा लगा है ?
Tecno Pova 2 में MediaTek का Helio G85 प्रोसेसर लगा है
टेक्नो Pova 2 में रैम कितना है ?
Tecno Pova 2 में 4GB और 6GB रैम दिया गया है |
टेक्नो Pova 2 में स्टोरेज कितना है ?
Tecno Pova 2 में 64GB और 128GB स्टोरेज दिया गया है |
ALSO READ
- TOP 5 PHONE UNDER RS 7000
- Nothing Ear 1
- HP K500F Backlit Membrane Wired Gaming Keyboard Review
- Samsung Galaxy A22 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर
- OnePlus Nord 2 5G
- ZTE Blade A31 लॉन्च जानिए प्राइस और स्पेसिफिकेशन |
- Xiaomi Redmi Note 10S| Xiaomi Redmi Note 10S HINDI REVIEW
- iQOO 7 5G | iQOO 7 5G Review In Hindi
- Android 12 beta download कैसे करें
- Asus ZenFone 8 Flip | Asus ZenFone 8 Flip Hindi Review
- Samsung Galaxy M42 5G Review
- Tecno Spark 7 Pro हुआ लॉन्च प्राइस 10 हजार से कम
- OnePlus 9 5G Review
- OPPO RENO 5A | OPPO RENO 5A लॉन्च जानिए कीमत और फीचर्स
- Samsung Galaxy M21 Review
- ASUS ROG PHONE 5G REVIEW
- SAMSUNG GALAXY M11 REVIEW
- Realme X7 5g लॉन्च हो गया जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन