Vivo Y33s फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y33s को आज इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है, इस फ़ोन में 8 जीबी रैम और 4 जीबी एक्टेंडिड रैम लगा है, इस फ़ोन का डिस्प्ले मोटे बेजल्स वाला है, इस में 18 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है, विवो y33s कीमत ₹17,990.00 है| इस फ़ोन को AMAZON और FLIPKART से खरीद सकतें है|

Vivo Y33s SPECIFICATIONS

Vivo Y33s DISPLAY

वीवो वाई33एस में 6.58 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले लगा हुआ है, इस के डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 2408×1080 पिक्सल है |

Vivo Y33s PROCESSOR

वीवो वाई33एस में Helio G80 प्रोसेसर लगा हुआ है|

Vivo Y33s CAMERA

वीवो वाई33एस के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, पहला कैमरा 50 मेगा पिक्सल का है, जिस का अपर्चर f/1.8 है|

दूसरा कैमरा 2 मेगा पिक्सल का है, जिस का अपर्चर f/2.4 है|

तीसरा कैमरा 2 मेगा पिक्सल का है, जिस का अपर्चर f/2.4 है |

कैमरा फीचर की बात करें तो इस में Night मोड , Portrait मोड , Live Photo मोड , Time-Lapse मोड , Slow-Motion मोड और रियर में फ़्लैश लाइट लगा है |

वीवो वाई33एस के फ्रंट में 16 मेगा पिक्सल का कैमरा लगा है, इस का अपर्चर f/2.0 है |

Vivo Y33s RAM

वीवो वाई33एस में 8 जीबी रैम मिलता है और साथ में 4 जीबी एक्टेंडिड रैम लगा है|

Vivo Y33s STORAGE

वीवो वाई33एस में 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है |

Vivo Y33s BATTERY

वीवो वाई33एस में 5000mAh का बैटरी लगा हुआ है |

Vivo Y33s CHARGER

वीवो वाई33एस में 18 वाट का फ़ास्ट चार्जर मिलता है |

Vivo Y33s OS

वीवो वाई33एस का OS (ऑपरेटिंग सिस्टम ) एंड्राइड 11 है, और इस का UI ( यूजर इंटरफ़ेस )Funtouch OS 11.1 है|

Vivo Y33s CONNECTIVITY

वीवो वाई33एस में ड्यूल बैंड (2.4GHz / 5GHz) वाई-फ़ाई का सपोर्ट मिलता है, इस में ब्लूटूथ 5.0 , NFC और USB Type-C का भी सपोर्ट मिलता है|

Vivo Y33s COLOUR

वीवो वाई33एस दो कलर में आता है, पहला कलर Mirror Black और दूसरा कलर Midday Dream |

Vivo Y33s DIMENSION

वीवो वाई33एस का वजन 182 ग्राम है, इस का हाइट 164.26mm, विड्थ 76.08mm और थिकनेस 8.00mm है|

Vivo Y33s SENSORS

वीवो वाई33एस में इन सब सेंसर का सपोर्ट मिलता है

  • Fingerprint
  • Accelerometer
  • Ambient light sensor
  • Proximity Sensor
  • E-compass
  • Gyroscope sensor

Vivo Y33s LOCATION

वीवो वाई33एस में इन सब लोकेशन का सपोर्ट मिलता है

  • GPS
  • BEIDOU
  • GLONASS
  • GALILEO

Vivo Y33s BOX CONTENT

वीवो वाई33एस के बॉक्स में फ़ोन के साथ हेडसेट , यूजर मैन्युअल , चार्जर , सिम इजेक्ट टूल , फ़ोन केस , प्रोटेक्टिव फिल्म मिलता है |

CHECK PRICE

वीवो वाई33एस को AMAZON से खरीद सकतें है, इस लिंक पर क्लिक कर के click here

source vivo.com

Vivo Y33s FAQ

वीवो वाई33एस का डिस्प्ले साइज़ क्या है ?

वीवो वाई33एस में 6.58 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले लगा हुआ है

वीवो वाई33एस में रैम कितना है ?

वीवो वाई33एस में 8 जीबी रैम मिलता है

वीवो वाई33एस में स्टोरेज कितना है ?

वीवो वाई33एस में 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है |

वीवो वाई33एस में कैमरा कितने मेगा पिक्सल का है ?

रियर = 50+2+2 मेगा पिक्सल
फ्रंट = 16 मेगा पिक्सल

वीवो वाई33एस में बैटरी कितने mAh का लगा हुआ है ?

वीवो वाई33एस में 5000mAh का बैटरी लगा हुआ है |

विवो y33s का कीमत क्या है ?

विवो y33s कीमत ₹17,990.00 है|

ALSO READ

THANK YOU TEAM VNYGADGETS

Leave a Comment