2021 में पूरी दुनिया में इन्टरनेट बंद होने से लगभग 40,300 करोड़ रुपये का लोस हुआ है,यानि 5.45 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है
इंडिया की बात करें तो 2021 में इंडिया में लगभग (1,157 घंटे) तक इन्टरनेट बंद रहा इन्टरनेट बंद होने के लिस्ट में इंडिया तीसरे नंबर पर है
इंडिया में इन्टरनेट बंद होने की वजह से लगभग 4,300 करोड़ रुपये का लोस हुआ है,यानी 582.8 मिलियन डॉलर का लोस
इंडिया में जब इन्टरनेट बंद हुआ तो इस से 59.1 करोड़ लोग को परेशानी का सामना करना परा है,वहीँ 2020 में इंडिया पहले नंबर पर था
पहले नंबर पर म्यांमार है,2021 में इस देश में 20,700 करोड़ रुपये का लोस सिर्फ इन्टरनेट बंद होने से हुआ है,यानि 2.8 बिलियन डॉलर का लोस
अगर आप को ये रिपोर्ट डिटेल्स में पढना है,तो गूगल पर सर्च करें Top10VPN