होली का त्योहार नजदीक है और इस त्यौहार में कहा जाता है कि ‘बुरा न मानो होली है’…मतलब किसी भी बात का बुरा नहीं मानना है
आम दिनों में आपकी कार या बाइक पर कोई कुछ कर दे तो आप डांट सकते हैं, मना कर सकते हैं लेकिन जब होली में आप कार या बाइक लेकर निकलते हैं
तो पता भी नहीं चलता कि किधर से रंग-गुलाल उड़कर आपकी कार-बाइक पर गिर गया और आप किसी को कुछ कह भी नहीं पाते हैं
कार को रंगों के प्रभाव से बचाने का एक तरीका उस पर वैक्स या पॉलिश लगवाने का है. यदि आपके पास समय नहीं है कि शॉप पर जाकर वैक्स या पॉलिश करवाएं तो आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
आपको करना सिर्फ इतना है कि नारियल तेल को पूरी कार में लगा दीजिए. इससे आपकी कार पर पड़ा रंग ऊपर ही ऊपर बह जाएगा और वो जिद्दी दाग की तरह कार पर गहरे दाग नहीं छोड़ेगा
यदि आप कार लेकर कहीं बाहर नहीं निकल रहे हैं और खुले में खड़ी है तब भी छोटे बच्चे उसपर कलर फेंक सकते हैं. ऐसे में कार को वॉटरप्रूफ कवर से ढंक सकते हैं
कार के क्रोम वाले हिस्सों जैसे डोर हैंडल आदि को रंग से बचाने के लिए आप इनके ऊपर एल्युमिनियम फॉयल या फूड रैप पॉलिथीन से कवर कर सकते हैं
एक्सटीरियर को तो आप धुल सकते हैं, वैक्स लगाकर बचा सकते हैं लेकिन इंटीरियर को न तो आप धुल सकते हैं और न ही वैक्स लगा सकते हैं
जैसे कार की सीट को आप घर की पुराने टॉबेल, पर्दे आदि से कवर कर सकते हैं. इसके अलावा मार्केट में डिस्पोजेबल सीट कवर आते हैं उनको इस्तेमाल कर सकते हैं
यदि आपकी कार में लेदर सीट हैं, तो इसे लेदर प्रोटेक्टर के जरिए आप सुरक्षित कर सकते हैं. इससे रंग सीटों पर नहीं चढ़ पाएगा