Xiaomi 11i HyperCharge 5G इंडिया में लॉन्च हो गया है,इस में 120 वाट का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा,इस का सेल 12 जनवरी से स्टार्ट होगा

ये दो वेरिएंट में आएगा,पहला Xiaomi 11i HyperCharge 5G जिस में 120 वाट का चार्जर मिलेगा और दूसरा  Xiaomi 11i 5G जिस में 67 वाट का चार्जर मिलेगा 

Xiaomi 11i HyperCharge 5G में  6.67 इंच का डिस्प्ले लगा है,ये फुल FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जिस का RESOLUTION 1,080x2,400 पिक्सल है

Xiaomi 11i HyperCharge 5G इस के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है,डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 1,200 nits  है और टच सैंपलिंग रेट  360Hz है

Xiaomi 11i HyperCharge 5G में MediaTek का Dimensity 920 प्रोसेसर लगा है,इस में GPU Arm Mali-G68 MC4 है,प्रोसेसर का स्पीड 2.5GHz है

Xiaomi 11i HyperCharge 5G में 4,500mAh का ड्यूल सेल वाला बैटरी लगा है,इस के फ़ास्ट 120 वाट के फ़ास्ट चार्जर से 0 से 100% तक सिर्फ 15 मिनट में चार्ज कर देगा

Xiaomi 11i HyperCharge 5G को  IP53 सर्टिफिकेट मिला है,ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है,इस में  डॉल्बी Atmos और Hi-Res का ऑडियो सर्टिफिकेट मिला है

Xiaomi 11i HyperCharge 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है,इस में प्राइमरी कैमरा 108 मेगा पिक्सल का है,दूसरा कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है,तीसरा कैमरा 2 मेगा पिक्सल का हैं

Xiaomi 11i HyperCharge 5G के फ्रंट में 16 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है,इस का अपर्चर f/2.45 है,इस में AI ब्यूटी फीचर , AI  वाटरमार्क और Dynamic Photo फीचर है|

Xiaomi 11i HyperCharge 5G इस में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट है,इस में अलग से मेमोरी कार्ड स्लॉट है,ये 5G,4G,3G और 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है,इस में एंड्राइड 12 है और इस का UI MIUI 12.5  है|