भारती एयरटेल (Bharti Airtel) चुनिंदा पोस्टपेड प्लान्स के साथ नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रहा है

नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन (Netflix Subscription) प्लान इंडिया  में मोबाइल प्लान के लिए 149 रूपए प्रति माह से शुरू होता  हैं 

 AIRTEL ने कहा है  कि नेटफ्लिक्स अब दो एयरटेल पोस्टपेड फैमिली प्लान - 1199 रूपए और 1599 रूपए के साथ आता है

 एयरटेल के  पोस्टपेड यूजर 1199 रूपए  के प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं और नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान का मासिक Subscription प्राप्त कर सकते हैं

एयरटेल के 1599 रूपए  का प्रीपेड प्लान अमेज़न प्राइम पर फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है ,नेटफ्लिक्स की मुफ्त सब्सक्रिप्शन के अलावा

यह 500GB तक के डेटा रोलओवर के साथ आता है। यह अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स मिलता है,डेटा ख़तम होने पर स्पीड कम हो जायेगा

इस प्लान में Disney+ Hotstar, Airtel Xtreme का फ्री सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल्स के साथ फ्री ऐड-ऑन कनेक्शन और हैंडसेट प्रोटेक्शन भी दिया गया है

नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के अलावा, इन प्लान में , डिज्नी + हॉटस्टार, अमेज़ॅन प्राइम सब्सक्रिप्शन, एयरटेल एक्सट्रीम और हैंडसेट सुरक्षा की फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है