रिलायंस जियो (Reliance JIo) अपने किफ़ायती रिचार्ज प्लांस (affordable recharge plans) के लिए मशहूर है 

और सालों से देश की सबसे टॉप टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है। जियो (Jio) ने हाल ही में दो नए रिचार्ज प्लान (new recharge plan) पेश किए हैं 

रिलायंस जियो (Reliance JIo) ने दो नए प्लांस (new plans) को डाटा प्लांस (data plans) के तौर पर पेश किया है

जो साल भर की वैधता के साथ आते हैं। जियो (Jio) ने वर्क फ्रोम होम (work from home) डाटा पैक की श्रेणी में इन प्लांस को पेश किया है

पहला प्लान वर्क फ्रोम होम डाटा प्लान (work from home data plan) है जिसकी कीमत Rs 2,878 से शुरू होती है। इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिल रही है

 प्लान में 730GB डाटा मिलेगा लेकिन यह डाटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps हो जाएगी, यह एक डाटा प्लान है जिसमें कॉलिंग, एसएमएस (SMS) या ओटीटी (OTT) का लाभ नहीं मिलेगा

वर्क फ्रोम होम वाले दूसरे प्लान की बात करें तो यह Rs 2,998 का प्लान है जिसमें 365 दिनों की वैधता मिल रही है। प्लान में यूजर्स को 2.5GB हाई स्पीड डाटा मिल रहा है

जो खत्म होने के बड़ा इंटरनेट स्पीड कम होकर 64kbps हो जाएगी। डाटा प्लान होने की वजह से इसमें कोई कॉलिंग (calling), एसएमएस (SMS) या ओटीटी (OTT) लाभ नहीं मिलेंगे