जियो के पास एक अच्छा प्लान है, ये प्लान कई बेनिफिट्स के साथ आता है. प्लान में हर दिन  2.5GB डेटा और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री है

कुछ महीने पहले टेलीकॉम कंपनियों ने अपने Recharge Plans के प्राइस को बढ़ा दिया था,इस से हर कस्टमर को अब अधिक पैसे देने पर रहे है 

कस्टमर्स  को हर महीने कम से कम 250 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ रहा है,और इन प्लान्स में   बेनिफिट्स भी  कम मिल रहा है

 अगर आप को इस प्राइस में ही एक साल  का रिचार्ज और हर दिन 2.5GB डेटा साथ मे Disney+ Hotstar का  सब्सक्रिप्शन मिले तो 

हम आप को एक प्लान के बारे में बात कर रहे हैं, ये प्लान  Jio का  है और इस में  हर महीने का खर्च Rs 249  का आता है. आइए जानते हैं इस के बारे में

jio का यह प्लान Rs 2,999 का है, इस प्लान में डेली  2.5GB डेटा और  किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड  कॉलिंग

अनलिमिटेड  कॉलिंग के साथ साथ  100 एसएमएस डेली मिलेगा इस प्लान में और  सभी Jio Apps फ्री में चला सकतें है 

इस प्लान में  आपको 2.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग और Disney+Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री मिलेगा