मार्वल स्टूडियो की अपकमिंग सीरीज मिस मार्वल का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज हो गया है। Ms. Marvel 8 जून से डिज्नी प्लस और हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी
ये सीरीज मार्वल की मशहूर कॉमिक्स कमाला खान पर बनी है। मार्वल यूनिवर्स के ये पहली सीरीज होगी, जिसमें कोई मुस्लिम सुपरहीरो है
समें कनाडाई-पाकिस्तानी एक्ट्रेस इमान वेलानी मुख्य किरदार में नजर आएगी। बुधवार को रिलीज हुए एक मिनट 47 सेकंड के ट्रेलर में दिख रहा है
बुधवार को रिलीज हुए एक मिनट 47 सेकंड के ट्रेलर में दिख रहा है कि मिस मार्वल अब तक की अनूठी कहानी दुनिया के सामने पेश करेगी।
मिस मार्वल सीरीज 8 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसे अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलायलम में भी स्ट्रीम किया जाएगा
मिस मार्वल में इमान वेलानी के अलावा फवाद खान, एरमिस नाइट, मैट लिन्ज, सागर शेख, मोहन कपूर, रिश शाह, यास्मीन फ्लेचर जैसे अन्य कलाकार भी दिखाई देंगे
मिस मार्वल को बिशा के अली ने बनाया है। ये मार्वल कॉमिक्स के किरदार कमाला खान पर आधारित है। कमला खान एक मुस्लिम अमेरिकी लड़की है
जो अपनी जिम्मेदारियों को निभाते-निभाते सुपरहीरो बन जाती है। ये मार्वल कॉमिक्स का पहली मुस्लिम सुपरहीरो है
इस कहानी को विलियो विलसन ने लिखा और सना अमानत एवं स्टीफन वैकर जैसे ए़डिटर ने इसे अंतिम रूप दिया,फिलहाल, मिस मार्वल का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है