अब आप घर में ही सिनेमा हॉल जैसा मजा ले सकेंगे क्योंकि शाओमी के बिग-साइज स्मार्ट टीवी ने बाजार में दस्तक दे दी है

दरअसल कंपनी ने रेडमी K50 सीरीज स्मार्टफोन के साथ अपना रेडमी मैक्स 100-इंच अल्ट्रा-एचडी एलईडी टीवी (Redmi Max 100-inch Ultra-HD LED TV) लॉन्च कर दिया है

स्मार्ट टीवी में 100 इंच का 4K डिस्प्ले, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स पीक ब्राइटनेस है। रेडमी मैक्स 100-इंच स्मार्ट टीवी डोल्बी-विजन और HDR10+ सपोर्ट प्रदान करता है

 बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए HDMI पर वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) जैसे फीचर्स के साथ आता है

 कंपनी के अनुसार, स्मार्ट टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 30W स्पीकर से लैस है

कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्ट टीवी को चीन में लॉन्च किया है, जहां रेडमी मैक्स 100-इंच टीवी की कीमत CNY 19,990 (लगभग 2,39,500 रुपये) है

यह ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। रेडमी मैक्स 100-इंच टीवी को कंपनी की वेबसाइट पर प्री-बुकिंग के लिए लिस्ट किया गया है

चीन में इसकी बिक्री 6 अप्रैल से शुरू होगी। फिलहाल कंपनी ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि टीवी भारत सहित अन्य बाजारों में कब उपलब्ध होगा

रेडमी मैक्स 100-इंच टीवी एक 4K (3,840x2,160 पिक्सल) IPS पैनल को 120Hz के रिफ्रेश रेट और 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है

टेलीविजन एक क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसमें Cortex-A73 कोर और एक Arm Mali-G52 MC1 जीपीयू, साथ ही 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है