भारतीय रिजर्व बैंक ने देश में 40 करोड़ से अधिक फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखते हुए यह नई डिजिटल पेमेंट प्रणाली शुरू की है

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर ने लॉन्च ईवेंट के दौरान बताया है कि फीचर फोन यूजर्स के लिए 123Pay का नया तरीका कैसे काम करेगा

इस Payment method के लिए किसी इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होने वाली है, यानि आप आसानी से बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं

 इस नई पेमेंट व्यवस्था को इस्तेमाल करना और कहीं भी इस्तेमाल करना, बिना इंटरनेट के दूरदराज के इलाकों में इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है

 सरकार ने एक नया डिजी साथी प्लेटफॉर्म भी पेश किया है जो डिजिटल पेमेंट के बारे में सभी सवालों के जवाब देगा

यानि अगर आपका Digital payment को लेकर कोई भी सवाल है, तो आप उसका जवाब भी आसानी से पा सकते हैं,NPCI ने UPI पेमेंट के लिए इस नए तरीके को 123Pay नाम दिया है

फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने Bank Account अपने फीचर फोन से लिंक करने के लिए अपने बैंक डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं

इसके बाद उन्हें एक UPI पिन कोड सेट करना होगा, जैसा कि अभी तक हम सभी स्मार्टफोन में करते आए हैं। एक बार यह हो जाने के बाद, चार नए विकल्प हैं

अब फीचर फोन भी कुछ UPI ऐप्स को सपोर्ट करेंगे। हालांकि अभी तक पूरी डीटेल इसपर सामने नहीं आई है, हालांकि इतना जरूर है कि जैसे अनुभव आप स्मार्टफोन पर UPI पेमेंट करने के दौरान पाते हैं