Vivo Pad वीवो  जल्द अपना पहला एंड्रॉइड टैबलेट  Vivo Pad लॉन्च करने वाला है लॉन्च से पहले, VIVO ने टैबलेट का टीज़र रिविल करना शुरू कर दिया है

वीवो पैड टैबलेट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स इंटरनेट पर लीक हो गया  हैं। वीवो पैड एक फ्लैगशिप टैबलेट के रूप में लॉन्च हो सकता है

वीवो पैड टैबलेट में  11 इंच का डिस्प्ले लगा है,इस के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2.5k है,डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा 

वीवो पैड टैबलेट का डिस्प्ले पैनल डॉल्बी विजन को  सपोर्ट करता है,लेकिन अभी ये नहीं पता की इस टेबलेट में OLED डिस्प्ले या LCD डिस्प्ले होगा 

वीवो पैड टैबलेट में क्वालकॉम  का स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर लगा हो सकता है,यह प्रोसेसर 7nm पर बना है,ये काफी अच्छा स्पीड देता है 

वीवो पैड टैबलेट का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 11 है,इस का यूजर इन्तेर्फेंस OriginOS हो सकता है,इस में एंड्राइड 12 नहीं दिया गया है

वीवो पैड टैबलेट में  8040 mAh का  बैटरी लगा है,इस के साथ में 44W फास्ट दिया जायेगा जो बैटरी को जल्दी चार्ज कर देगा 

वीवो पैड टैबलेट के टीजर के हिसाब से  वीवो पैड में मेटल बैक पैनल है और  फ्लैट एज डिजाइन है विवो  टैबलेट में डुअल-रियर कैमरा सेटअप हो सकता है 

वीवो पैड टैबलेट के टीजर के हिसाब से  वीवो पैड में क्वाड स्टीरियो स्पीकर सेटअप लगा है,और ये टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करेगा 

वीवो टैबलेट में  वीवो का पेंसिल को भी सपोर्ट दिया गया है, वीवो पैड के लिए एक कम्पैटिबल कीबोर्ड भी लॉन्च होगा  जो मैग्नेटिक पोगो पिन का उपयोग करके टैबलेट से जुड़ेगा