Xiaomi 12 Pro इंडिया में 27 अप्रैल को लॉन्च होगा,लॉन्च से पहले इस का स्पेसिफिकेशन और प्राइस ऑनलाइन लीक हो गया है
शाओमी इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि वह अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 27 अप्रैल 2022 को इंडिया लॉन्च करेंगे
Xiaomi 12 Pro में 4600mAh का बैटरी लगा है,ये 120W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W का वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है
Xiaomi 12 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप है,इस का प्राइमरी कैमरा 50MP का है,इस का दूसरा कैमरा 50MP का टेलीफोटो सेन्सर वाला होगा
Xiaomi 12 Pro के फ्रंट में सिंगल कैमरा सेटअप है,इस के फ्रंट में सेल्फी और विडियो कॉल के लिए 32MP का कैमरा लगा है
Xiaomi 12 Pro ग्लोबल वेरिएंट में 6.73 इंच का WQHD+ (1440×3200 पिक्सल) (LTPO) AMOLED डिस्प्ले लगा है
Xiaomi 12 Pro के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है,इस के डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स है,डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करता है
Xiaomi 12 Proमें Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर लगा है,ये प्रोसेसर 4nm वाला है,इस का स्पीड 3.0 GHz है
Xiaomi 12 Pro में 12GB रैम दिया गया है, इस के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज है,इस में एक और 8gb रैम वेरिएंट वाला भी फ़ोन आएगा
Xiaomi 12 Pro का इंडिया में क्या प्रोइस होगा अभी कंपनी ने रिविल नहीं करा है,इस के ग्लोबल वेरिएंट का प्राइस लगभग RS 49,410.97 है